NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पॉलिथीन खाकर गोवंश की हो रही मौत के बाद अब नगरपालिका प्रशासन पूरी तरह से सख्त कार्रवाई करने के मूड में है और आज से अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा के निर्देश पर प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं चाईनिज मांझे के लियें शहर में दुकानो के निरीक्षण अभियान शुरू किया गया जिसमें 1.5 क्विंटल प्लास्टिक को जब्त कर कार्रवाई की गई। आज टीम में राजस्व अधिकारी तहसीलदार एवं ई. अधिशाषी अधिकारी श्रीवर्धन शर्मा, पुलिस प्रभारी सुरेश कुमार गुर्जर A.S.I. नेमीचन्द, राकेश कुमार (कांस्टेबल), नगरपालिका के प्रभारी अधिकारी सैजाद सह प्रभारी हरिश गुर्जर, करणीदान S.I. स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी अजय शर्मा, सोनू नाई एवं मोहित सारस्वत सहित बड़ी संख्या में नगरपालिका कर्मचारी भी मौजूद रहें।











