श्रीडूंगरगढ़ लूणकरणसर रोड़ के किनारे पर बन रही ड्रेनेज बनी आफत श्मशान का रास्ता हुआ बाधित

0
50

NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ मुक्ति धाम जाना भी अब तो नदी पार करने जैसा हो चुका है  श्रीडूंगरगढ़ से कालू रोड के किनारे बनाई जा रही ड्रेनेज युक्त नालियां बनाने का काम चल रहा है और कार्य पूरी तरह से धीमी गति से चल रहा है।

नतीजा यह निकला कि शमशान जाने का रास्ता ही पूरी तरह से बाधित हो चुका है कालू रोड स्थित सनातन शमशान जाने के रास्ते में जगह-जगह गड्ढे करके सड़क निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा छोड़ दिए गए है  और इन गढ़ों में गंदा पानी भर चुका है ।

हालत यह है कि शवयात्रा को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है करीबन 20 दिन से कार्य पूरी तरह से बंद है जिस हालत में छोड़ा उसी हालत में पड़ा है ना सार्वजनिक निर्माण विभाग ध्यान दे रहा है ना ही संबंधित ठेकेदार नतीजा शव यात्रा गंदे पानी से होकर गुजर रही है आखिर जिम्मेदार क्या कर रहे हैं इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से निकलनी वाली शव यात्रा इसी गंदे पानी से होकर जाती है जो शर्मनाक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here