न्यूज 7 नेटवर्क श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन की तारीख अभी तक आगे नहीं बढ़ाई गई है जिसको देखते हुए महीने के अंतिम दिनो में बड़ी संख्या में पेंशनधारी अपनी पेंशन सत्यापन करवाने के लिए पंचायत समिति कार्यालय में पहुंच रहे हैं। जिन लोगों की पेंशन ई मित्र के माध्यम से वेरीफाई नहीं हो पा रही है वो श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति कार्यालय स्थित पेंशन वेरिफिकेशन शाखा में अपना पेंशन सत्यापित करवा रहे हैं ताकि उनकी पेंशन जारी रहे और उन्हें किसी भी तरह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
न्यूज 7 नेटवर्क आमजन से अपील करता है कि वह सामाजिक सुरक्षा पेंशन को समय पर सत्यापित करवाये।











