NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड इलाके में चोरों के हौसले लगातार बुलंद है और लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं । थाना क्षेत्र के तोलियासर गांव में फिर एक चोरी की वारदात हो गई मिली जानकारी के अनुसार तोलियासर गांव के मेघवालों के मोहल्ले में रहने वाले पोकर राम पुत्र मामराज मेघवाल के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया जिसमें घर में रखें एक संदूक को का ताला तोड़कर गहनों पर हाथ साफ कर दिया वहीं एक संदूक को उठाकर ले गए और पास के खेत की झाड़ियां में संदूक को तोड़कर वहीं डाल गए। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित का परिवार खेत में रहता है दिन में बच्चे स्कूल से आकर घर में रुकते है रात को महिला पास के ही घर में किसी कार्यक्रम में गई थी और पीछे से वारदात हो गई। वारदातों के बाद ग्रामीण पूरी तरह से सहमे हुए हैं । घटना की जानकारी मिलने पर ASI सुरेश कुमार गुर्जर कांस्टेबल अनिल मिल अभिषेक राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वही FSL टीम को सूचना दी गई है जिसके आने के बाद ही फिर घटनास्थलक निरीक्षण किया जाएगा।
श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर फिर हुई चोरी की वारदात बंद घर में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
https://chat.whatsapp.com/Lh8Vzi0sjrzH7A3ih7ZBRe











