श्रीडूंगरगढ़ आज निजी बस ऑपरेटर पूरी तरह से हड़ताल पर परिवहन सेवाओं पर पड़ा असर

0
5

NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। आज प्रदेश भर में निजी बस ऑपरेटर पूरी तरह से हड़ताल पर हैं और निजी बसों के परिचालन पर पूरी तरह से ब्रेक लग चुके हैं।परिवहन नितियों में संशोधन की मांग को लेकर निजी बस ऑपरेटर द्वारा आज हड़ताल का आह्वान किया गया है जो पूरी तरह से शुरू हो चुका हैं।श्री डूंगरगढ़ बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष जगदीश गुर्जर से मिली जानकारी के अनुसार लोक परिवहन व अन्य निजी बसें चाहे व ग्रामीण क्षेत्र की हो या अन्य रूट की हो सभी सेवाएं आज पूरी तरह से बंद रहेगी।प्रदेश में निजी बस ऑपरेटर के आह्वान पर इस चक्काजाम का आयोजन किया गया है जो पूरी तरह से लागू है ।निजी बसों का संचालन नहीं होने पर आमजन भी आज पूरी तरह से परेशान हैं क्योंकि श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, श्री डूंगरगढ़ सरदार शहर,श्रीडूंगरगढ़ रतनगढ़, श्री डूंगरगढ़ सुजानगढ़ लाडनूं रूट पर निजी बसों के भरोसे ही परिवहन सेवा चल रही है और इस पर पूरी तरह से असर पड़ेगा ।  ग्रामीण रूट की बस सेवाओं पर भी आज पूरी तरह से असर पड़ेगा जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here