श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका डंपिंग यार्ड गोवंश प्रकरण को लेकर जिला कलेक्टर व सांसद सेवा केंद्र पर दिया गया ज्ञापन

0
8

NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णी से मिलकर उनको अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा वही दूसरा ज्ञापन बीकानेर सांसद केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नाम से दिया गया। प्रतिनिधि मंडल ने सांसद सेवा केंद्र में केंद्रीय कानून मंत्री के निजी सचिव विक्रम राजपुरोहित को सोपा श्रीडूंगरगढ़ में हुए गो वंश प्रकरण को लेकर पूरी जानकारी दी गई।

सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष जतन सिंह राजपुरोहित एवं मनोज कुमार डागा इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे समिति द्वारा ज्ञापन के माध्यम से माँग रखी गई कि—
गोवंश की मृत्यु के मामलों में शीघ्र पोस्टमार्टम कराया जाए एवं
• दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
• शहर एवं डम्पिंग यार्ड में मौजूद समस्त गोवंश को तुरंत गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाए।
• डम्पिंग यार्ड की चारदीवारी निर्माण तथा सुरक्षा हेतु गार्ड की स्थायी व्यवस्था की जाए।

वहीं विश्व हिंदू परिषद की ओर से फतेह सिंह जांगिड़, वासुदेव शर्मा, विनोद सैन, हरिकिशन व्यास, बलदेव दास भादानी, मनु सेवग, लक्ष्मण उपाध्याय एवं यशविंदर सिंह मौजूद रहे।विश्व हिंदू परिषद की ओर से कहा गया कि यदि शीघ्र ही इन माँगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो VHP एवं सेवा समिति के नेतृत्व में समस्त गौ-भक्त श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर मुख्यमंत्री सभा स्थल तक पैदल कूच करेंगे तथा मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी माँगें रखेंगे, जिसकी अनुमति प्रशासन द्वारा प्रदान की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here