NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ शहर की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अब पुलिस प्रशासन रूटिन अभियान चलाने जा रहा है ।आज श्री डूंगरगढ़ थाना अधिकारी कश्यप सिंह के निर्देशन पर सब इंस्पेक्टर रतनलाल ASI ग्यारसी लाल कांस्टेबल कमल किशोर राकेश कुमार पुलिस जवानों के साथ गौरव पथ रोड पर गलत तरीके से वाहन पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की ।
बड़ी संख्या में दुपहिया चौपहिया वाहनों के चालान किए गए और सख्त हिदायत दी गई ।थाना अधिकारी कश्यप सिंह ने सख्त संदेश दिया है की मुख्य बाजार में किसी भी तरह से अवैध रूप से वाहनों को सड़कों के बीच खड़ा करने वालों व यातायात को अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करेगी जिसमें चालान के साथ-साथ वाहनों को सीज करने की भी कार्रवाई होगी नियमों का खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी और पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा ।











