NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। सीकर बीकानेर नेशनल हाईवे 11 फोरलेन बनाने का कार्य अब सफल होता नजर आ रहा है इस हाइवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी का जो सर्वे हुआ उसमें इस हाइवे को फोरलेन बनाने की अनुशंसा अब आगे बढ़ रही है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा इस पर लगातार प्रयास किया जा रहा है ताकि सीकर बीकानेर के बीच दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाए जाएं और सफर को पूरी तरह से सुरक्षित किया जाए। इसको लेकर अब सर्वे टीम द्वारा सीकर से बीकानेर तक इस हाईवे की प्रोग्रेस रिपोर्ट बनाई जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ के रिलायंस पेट्रोल पंप बिजली घर बीकानेर की तरफ से हनुमान धोरा तक इस हाइवे पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा ताकि रतनगढ़ से बीकानेर की तरफ जाने वाला यातायात सीधा निकल सके इसको लेकर अब पूरी तरह से सर्वे मेंटेनेंस टेक्निकल टीम द्वारा शुरू कर दिया गया है और आने वाले दिनों में इसकी पॉजिटिव रिपोर्ट भी सामने आ जाएगी और उम्मीद की जा रही है की इस नव वर्ष में यह बड़ा तोहफा मिल जाएगा । सीकर बीकानेर फोरलेन बनने से दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी और जीवन बचेगा ।











