श्रीडूंगरगढ़ मतदाता सूची प्रारूप और प्रशासन के संबंध में हुई बैठक राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी रहे मौजूद

0
2

NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़ 16/12/2025।राजनैतिक दलों के साथ प्रारूप प्रकाशन के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

श्रीडूंगरगढ़ 16.12.2025 भारत निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन आज दिनांक 16.12.2025 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डूंगरगढ़ में किया गया। इसके संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ शुभम शर्मा की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के बीएलए प्रथम / प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची का एक सेट हार्ड कॉपी में तथा प्रारूप मतदाता सूची (फोटो रहित) पेन ड्राईव के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध करवाई गई।

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ शुभम शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डूंगरगढ़ निर्वाचक नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किये जाने के लिये कोई दावा या किसी नाम के सम्मिलित किये जाने के लिये कोई आक्षेप किये जाने या किसी प्रविष्टि की विशिष्टियों के बाबत कोई आक्षेप हो तो वह दिनांक 15.01.2026 को या उससे पूर्व प्रारूप-6 एवं प्रारूप-8 के साथ आवश्यक घोषणा पत्र (अनुलंग्नक 4) सहित अथवा फॉर्म 7 में से जो भी समुचित हो, तो निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्रीडूंगरगढ़ या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ / उपतहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ अथवा बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को व्यक्तिगत / डाक द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है। नव मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु फॉर्म 6 और अनुलग्नक 4 के साथ बीएलओ को अथवा ऑनलाईन एप्प वीएचए, एनवीएसपी, सक्षम के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ श्रीवर्धन शर्मा ने प्रतिनिधियों के साथ एएसडी (12016) तथा नो मेपिंग (2309) के डाटा भी साझा किये गये ।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र डूंगरगढ़ में वर्तमान में नये 51 बूथ पुर्नगठन से बने है तथा वर्तमान में कुल 294 मतदान केन्द्र अस्तित्व में है। उक्त बैठक में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), भवानी प्रकाश तावणिया (भारतीय जनता पार्टी), अशोक शर्मा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी), रामदयाल सैनी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी), गजानन्द दाधीच, महेन्द्र पारीक, मदन सोनी और निर्वाचन शाखा से मोहम्मद आरीफ भाटी (सहायक प्रोग्रामर), नौरतमल शर्मा (एएलएमटी), देवीलाल बाना (सूचना सहायक) उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here