NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव स्थित ऐतिहासिक विश्व रक्षक काल भैरव मंदिर में आज प्रशासन द्वारा दान पात्र खोले गए है।उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा के सुपरविजन में 60 कर्मचारियों की टीम बनाई गई जो तीन पारी में इन दान पात्र से निकले पैसों की गिनती करेगी और उसके बाद पूरी काउंटिंग करके स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जमा करवाया जाएगा ।
दान पात्रों को जिस स्थान पर खोला गया है उस स्थान पर 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसमें पूरी रिकॉर्डिंग प्रशासन के पास सुरक्षित रहेगी ।
सुरक्षा की दृष्टि से RAC व राजस्थान पुलिस के हथियार बंद जवानों को तैनात किया गया इसके अलावा होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई गई है। उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई है और मशीनों द्वारा काउंटिंग करने के बाद पूरी रकम बैंक में जमा करवाई जाएगी। मंदिर का संचालन फिलहाल प्रशासन के पास है जिसके द्वारा पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है।











