न्यूज 7 नेटवर्क श्रीडूंगरगढ़। निर्वाचन विभाग द्वारा नई ग्राम पंचायतो के गठन की घोषणा कर दी गई है और अब श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 64 ग्राम पंचायते होगी । पंचायत समिति क्षेत्र में पहले 53 ग्राम पंचायते थी और अब 11 और बढ़कर 64 कर दी गई है तो एक और पंचायत समिति का गठन होगा अब जो नई पंचायत समिति बनेगी व रीड़ी बनेगी या श्रीडूंगरगढ़ सेकंड वो तो अभी भविष्य के गर्भ में है लेकिन पंचायत समिति के नाम का घोषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मियां और तेज हो जाएगी। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में दो पंचायत समिति होने के बाद जाहिर है दो प्रधान बैठेंगे और राजनीतिक दलों ने इसके लिए अपनी प्लान बनाना शुरू कर दिया है। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में फिलहाल कांग्रेस पार्टी काबिज है पिछले चुनाव की तरह इस बार भी पंचायत समिति के चुनाव काफी रोचक होंगे मतलब साफ है कड़ा मुकाबला होना तय है कांग्रेस बीजेपी के अलावा माकपा भी पूरी तरह से सक्रिय रहेंगी और ग्रामीण क्षेत्र में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे। ग्राम पंचायत के रूप में भी 11 और ग्राम पंचायत बढ़ने से अब नई ग्राम पंचायते भी अस्तित्व में आएगी और जनप्रतिनिधि चुनकर अपने क्षेत्र का विकास करवाएंगे फिलहाल प्रदेश में भाजपा की सरकार है और श्रीडूंगरगढ़ से भी भाजपा के विधायक है तो दोनों पंचायत समिति में काबिज होना प्रतिष्ठा का सवाल रहेगा और दोनों पंचायत समिति में कब्जा करने के लिए राजनीतिक दबाव भी रहेगा और टिकट बटवारा उसी हिसाब से होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाए। कांग्रेस भी लगातार फिर से सत्ता में लौटने का प्रयास करेगी और माकपा द्वारा अपने स्तर पर प्रयास किए जाएंगे कि किसी भी तरह से दोनों पार्टियों को टक्कर दी जाए कुल मिलाकर श्री डूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के चुनाव इस बार और ज्यादा रोचक होंगे। दो पंचायत समितियां बनने से विकास कार्यों को भी नई दिशा मिलेगी लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है की मुख्यालय ग्रामीण क्षेत्र में रहेगा या श्रीडूंगरगढ़ में ही यह अभी देखने वाली बात होगी। सत्ता पक्ष का इसमें पूरी तरह से प्रयास रहेगा कि मुख्यालय उसका श्रीडूंगरगढ़ ही रहे जो भी हो राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा तेज हो चुकी है । नई ग्राम पंचायतो के नाम सामने आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब उत्साह है और नई ग्राम पंचायत बनने से गांव के विकास को भी अब नई दिशा मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने अपना अपना समीकरण साधना शुरू कर दिया है । उम्मीद है कि निर्वाचन विभाग जल्द ही पंचायती राज चुनाव को लेकर अंतिम आदेश जारी कर देगा और जल्दी निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी फिलहाल निर्वाचन विभाग द्वारा SIR को लेकर पूरा अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कार्मिक दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं ताकि इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके । न्यूज 7 नेटवर्क आमजन से अपील करता है की निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े बूथ लेवल अधिकारी को SIR प्रक्रिया में नाम वेरिफिकेशन के लिए पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाये आपका और हमारा भी फर्ज बनता है कि निर्वाचन कार्मिकों का हम सहयोग करें ताकि यह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण हो सके।
https://chat.whatsapp.com/Lh8Vzi0sjrzH7A3ih7ZBRe











