NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ शहर के कुछ इलाकों में कल बिजली सप्लाई 1 घंटे के लिए बाधित रहेगी।श्रीडूंगरगढ़ 220 केवी जीएसएस पर मेंटेनेंस कार्य की वजह से धोलिया फीडर व ग़ुसांईसर बड़ा फीडर से सुबह 9:00 से 10:00 के बीच 1 घंटे के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी जोधपुर डिस्कॉम के अस्सिटेंट इंजीनियर चंद्रेश यादव द्वारा यह जानकारी दी गई है ।
https://chat.whatsapp.com/Lh8Vzi0sjrzH7A3ih7ZBRe











