NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई के नाम पर कागजों में बड़ा अभियान चल रहा है और भुगतान ही बड़े रूप में हो रहा है लेकिन धरातल पर हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं कुछ तस्वीरें यह बया कर रही है कि साफ सफाई किस तरीके से हो रही है ।
बात करें सरदारशहर रोड़ की तो नानू देवी स्कूल के सामने कचरे का ढेर लगा पड़ा है और प्रशासन की नजर शायद इधर नहीं पड़ रही है ।

दूसरी तस्वीर घूमचक्कर से बाजार जाने वाली मुख्य रोड की है जहां कचरा पात्र भरा पड़ा है लेकिन जब तक सड़कों पर कचरा भर नहीं जाएगा तब तक यह कचरा पात्र साफ नहीं होंगे महीने में करीबन 28 से 30 लाख रुपए का बिल साफ सफाई के नाम पर बन रहा है लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिलहाल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त होने पर तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा को इसका अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है उनके पास पहले से ही काम का लोड इतना ज्यादा है कि वो मॉनिटरिंग नहीं कर पाते हैं लेकिन जिस तरह से साफ सफाई के नाम पर लीपा पोती का खेल चल रहा है वह बड़े सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर कब हालात सुधरेंगे त्यौहार का मौसम है लेकिन साफ सफाई की बात करें तो कोई विशेष उपलब्धि दिखाई नहीं दे रही है।











