NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक ताराचंद सारस्वत की अनुशंसा पर लगभग 238 लाख रुपए की लागत से 12 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का नवीनीकरण कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।इनमें प्रमुख सड़कें शामिल हैं। समंदसर सड़क से मणकरासर 3 किलोमीटर, लागत 58.50 लाख,लिखमीसर दिखनादा से बीदासरिया 3.85 किलोमीटर, लागत 75.08 लाख, एन-11 बेनीसर फांटा से भोजासर वाया बेनीसर 4 किलोमीटर, लागत 78 लाख,जसरासर से मसूरी तक 400 मीटर, लागत 13 लाख ,उत्तमामदेसर से मेउसर तक 500 मीटर 13 लाख रुपए की लागत से सड़कों का नवीनीकरण होगा। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में आवागमन व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार होगा तथा ग्रामीणों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी।विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्रीमती दिया कुमारी का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।
क्षेत्रवासियों में इन विकास कार्यों को लेकर उत्साह और प्रसन्नता का वातावरण है तथा उन्होंने विधायक ताराचंद सारस्वत का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया है।











