श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने शिक्षा मंत्री व प्रदेश सरकार का जताया आभार

0
22

NEWS 7 NETWORK  श्रीडूंगरगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र के 10 विद्यालयों में मरम्मत एवं अन्य कार्यों हेतु 66 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।वैद्य मघाराम राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदरासर के लिए5.00 लाख राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, ताल मैदान के पास, श्रीडूंगरगढ़ के लिए7.00 लाख राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, गुसाईंसर बड़ा के लिए10.00 लाख राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डेलवा के लिए10.00 लाख राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, इन्दपालसर बड़ा बास के लिए5.00 लाख राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कालरा जौहर, इन्दपालसर बड़ा बास के लिए5.00 लाख राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, हाथाना जौहर, इन्दपालसर बड़ा बास के लिए5.00 लाख राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मिंगसरिया के लिए5.00 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, हेमासर के लिए7.00 लाख,
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बेगाराम का कुआँ, ठुकरियासर के लिए 7.00 लाख की स्वीकृति जारी की गई है।

विधायक  ताराचंद सारस्वत ने इस स्वीकृति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा  तथा शिक्षा मंत्री  मदन दिलावर का आभार व्यक्त किया है।विधायक सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा  के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा व अन्य जनहित कार्यों की दिशा में निरंतर विकास हो रहा है। आने वाले समय में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य करवाए जाएंगे।

https://chat.whatsapp.com/Lh8Vzi0sjrzH7A3ih7ZBRe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here