NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा को हटाए जाने के 10 दिन बीत चुके हैं और नगरपालिका अब बिना अधिकारी के ही चल रही है। यानी अधिशासी अधिकारी का पद पूरी तरह से खाली पड़ा है और ना ही किसी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है ना ही नए लगाए गए हैं।
शहर में व्यवस्थाएं दिन प्रतिदिन चरमराती हुई नजर आ रही है। अधिशासी अधिकारी के पद पर ना कोई नई नियुक्ति की गई है और ना किसी प्रशासनिक अधिकारी को इसका चार्ज दिया गया है।
मानसून का दौर चल रहा है पानी भराव की स्थिति व साफ सफाई को लेकर आमजन किसके पास आवाज उठाये यह समझ से बाहर हैं। घूम चक्कर से मुख्य बाजार तक सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं लेकिन नगर पालिका में किसके सामने आवाज उठाये या शिकायत करें यह जवाब शायद किसी के पास नहीं है। वैसे प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं यहां से विधायक भाजपा के हैं दर्जा प्राप्त बोर्ड अध्यक्ष भी श्रीडूंगरगढ़ से हैं लेकिन जिस तरह से श्रीडूंगरगढ़ के हालात बिगड़ रहे हैं कहीं ना कहीं प्रदेश स्तर पर शायद यह ढीली पकड़ का ही नतीजा है कि अब तक यहां अधिकारी नहीं लगाए गए हैं। शहर के लोग नगर पालिका को लेकर लगातार परेशान हो रहे हैं वही जगह-जगह कचरा के ढेर पड़े और कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।