NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। वंदे भारत ट्रेन को लेकर अब सरगर्मियां तेज होती जा रही है। विधायक ताराचंद सारस्वत ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पत्र लिखकर बीकानेर से दिल्ली वंदे भारत रेल सेवा शुरू करने के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से आभार प्रकट किया है।
विधायक सारस्वत ने पत्र में आग्रह किया है कि इस वंदे भारत का ठहराव श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन पर भी किया जाए।उन्होंने बताया किश्रीडूंगरगढ़ से लगभग 120 गाँव सीधे जुड़े हुए हैं।क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, व्यापारिक गतिविधियाँ, शैक्षणिक संबंध, चिकित्सा एवं प्रशासनिक आवश्यकताएँ देखते हुए यह ठहराव यात्रियों को बड़ी सुविधा प्रदान करेगा।इससे आमजन का समय बचेगा, व्यापार में वृद्धि होगी तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।विधायक सारस्वत ने आशा व्यक्त की है कि रेल मंत्री इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेकर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देंगे।











