NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन रोड बीएसएनल टावर के पास ताश पत्ती पर जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली जिस पर एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर की टीम मौके पर पहुंची और मौके से 6 लोगों को दबोच लिया आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ती पर नगदी जप्त की गई है । आरोपियों हुलास मल पूर्णाराम ब्राह्मण आड़सर बास , राजू संपत मल कुम्हार बिग्गा बास, कानाराम भगवानराम प्रजापत मोमासर बास, अब्दुल अजीज इशाक काजी मुसलमान प्रताप बस्ती, हुक्माराम लूणाराम जाट माेमासर बास, सोहनलाल देदाराम लुहार प्रताप बस्ती को थाने लाया गया है। पुलिस टीम में ASI सुरेश कुमार गुर्जर कांस्टेबल विकास नरेंद्र सिंह शामिल रहे।
https://chat.whatsapp.com/Lh8Vzi0sjrzH7A3ih7ZBRe











