NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ शहर में विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं इस तरह के स्लोगन शायद कागजों में अच्छे भी लगेंगे लेकिन जब लोगों का जीवन ही खतरे में हो तो वह आयाम क्या श्रद्धांजलि देने के लिए काम आएंगे । इसी तरह की जीती जागती तस्वीरें शहर के हर गली चौराहे
नुक्कड़ पर आपको देखने को मिल सकती हैं कभी अखबारों के माध्यम से कभी टीवी चैनलों के माध्यम से तो कभी सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह की तस्वीर आती रहती है लेकिन उन तस्वीरों पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है ।क्योंकि जब हालात बे पटरी हो जाए तो उनको मुश्किल करना आसान नहीं है इसके पीछे राजनीतिक आकाओं का स्वार्थ हो या लापरवाही का जीता जागता नमूना कहीं ना कहीं यह मानव जीवन के लिए अच्छी बात नहीं है ।
अधिकारियों का फर्ज भी बनता है कि संबंधित कर्मचारियों को पाबंद करें और इन छोटी-छोटी समस्याओं पर तुरंत ध्यान दिया जाए ताकि कोई बड़ी अनहोनी ना हो शहर के हिमालय ड्रग हाउस से पुरानी पंचायत समिति की तरफ जाने वाली रोड पर कई महीनो से लोहे का चैंबर टूटा पड़ा है पास में ही स्थित कुछ दुकानदारों द्वारा गोवंश के पीने के लिए पानी काम में लेने वाले सीमेंटेड बिलिया डालकर इस दुर्घटना को रोकने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कोई जनहानि नहीं हो। आमजन को दिखाई दे रहा है लेकिन शायद प्रशासन को नहीं दिखाई दे रहा है और कई महीनो से यह चैंबर ऐसे ही खुला पड़ा है। दूसरी तस्वीरे विधायक सेवा केंद्र की तरफ जाने वाले रास्ते में भी एक चैंबर पूरी तरह से टूटा हुआ है और यह सीमेंटेड चैंबर हैं यह रोड गणेश मंदिर की तरफ से पंचायत समिति की तरफ जाती हैं जिसमें रास्ते में विधायक सेवा केंद्र भी आता हैं तो वहीं भाजपा के जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विनोद गिरि गोस्वामी के आवास की तरफ भी जाती हैं। चेंबर टूटने से बड़ा सा गड्ढा दिखाई दे रहा है और कोई भी दुपहिया वाहन चालक या पैदल व्यक्ति इसके अंदर गिरकर दुर्घटना का शिकार हो सकता है आम लोगों को इस तरह की खुले चैंबर दिखाई दे रहे हैं लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी व अधिकारियों को क्यों नहीं दिखाई दे रहे यह एक सोचने वाली बात है जबकि बहुत से अधिकारी इसी रास्ते से निकलते हैं। मानव जीवन को देखते हुए प्रशासन को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो ।











