श्रीडूंगरगढ़ सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां सरकारी स्कूल के दीवार के पास डाला जा रहा है गांव का कचरा

0
50

NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। भले ही प्रदेश की भजन लाल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई होने की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है लेकिन धरातल पर आज भी कुछ गांव ऐसे हैं जहां खानापूर्ति के सिवाय कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव जेतासर की बस स्टैंड पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं और ग्रामीणों द्वारा गांव के ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के गेट के पास में ही कचरा डाला जा रहा है ,जबकि राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं की डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया जाए और निश्चित स्थान पर ही कचरा डाला जाए लेकिन यह आदेश सिर्फ कागजों में ही दिखाई दे रहे हैं धरातल पर कुछ तस्वीरें अलग ही सामने आ रही है । प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत को डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने के निर्देश दे रखे हैं लेकिन सरकार के आदेशों की पालना होना तो दूर गांव की मुख्य सड़कों पर गंदगी के ढेर लगे हैं अब देखना होगा की अधिकारी इस पर क्या संज्ञान लेते हैं या फिर यह सिस्टम ऐसे ही चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here