NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है ।आज श्री डूंगरगढ़ पुलिस उपाधीक्षक निकेत पारीक के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाईवे 11 झवर बस स्टैंड के पास स्थित इंद्रलोक होटल को चेक किया गया और पूछताछ के बाद बड़ी संख्या में युवकों व कुछ युवतियों को थाने लाया गया है होटल पर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई ओर पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।











