NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। प्रदेश भर में तेज गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है तो ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट भी बढ़ता जा रहा है आमजन हो या जीव जंतु या पशु पक्षी सबके लिए पानी ही जीवन है। उपखंड के गुसाईंसर बड़ा गांव की श्री कृष्ण गौशाला में 15 दिन से नलकूप की मोटर जली हुई है और लगातार शिकायतों के बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है । गौरतलब है की विधायक का खुद का गांव होने के बाद भी इस तरह के हालात बने हुए हैं फिर भी जलदाय विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और गौशाला में टैंकरों से पानी खरीदकर मंगवाया जा रहा है। ग्रामीण अंणतू राम सारस्वत ने बताया कि लगातार विभाग को अवगत कराने के बाद भी अब तक सुनवाई नहीं हुई है।











