NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ हुई मारपीट प्रकरण व ग्राम पंचायत में लगी अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने के आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां चारों को बीकानेर जेल भेजने के निर्देश दिए गए। बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता श्री नारायण शुक्ला के साथ हुई मारपीट के आरोपी सरपंच अमराराम गांधी व उनके पुत्र बुधराम तथा ग्राम पंचायत भवन में लगी अंबेडकर प्रतिमा को खंडित करने के आरोपी हनुमान व नरसाराम को आज न्यायालय में पेश किया गया जहा न्यायालय ने सभी की जमानत रद्द करते हुए आरोपियों को जेल भेजने के निर्देश दिए।
https://chat.whatsapp.com/Lh8Vzi0sjrzH7A3ih7ZBRe











