NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़। ठुकरियासर गांव में बिजली विभाग के अधिकारी सरकारी गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे रास्ते में हुई मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ।पुलिस टीम द्वारा सरपंच अमराराम गांधी व उसके पुत्र बुधराम को थाने लाया गया और शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया । हेड कांस्टेबल हरिराम मीणा से मिली जानकारी के अनुसार उनको जैसे ही सूचना मिली पुलिस टीम मौके पर पहुंची सरपंच और उसके पुत्र को थाने ले आई फिलहाल आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है और उसकी जांच शुरू कर दी गई है।
https://chat.whatsapp.com/Lh8Vzi0sjrzH7A3ih7ZBRe











