NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़ । पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां बम धमाके में तीन जवान घायल हो गए ।मिली जानकारी के अनुसार मोटार बम फटने से बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गए।हादसा युद्ध अभ्यास के दौरान हुआ सभी घायलों को पोकरण के अस्पताल लाया गया है जहां उदय, सुविमल, अभिषेक का उपचार किया जा रहा है घटना की जानकारी मिलने पर बीएसएफ के सीओ रणवीर सिंह पोकरण अस्पताल पहुंच चुके हैं।
https://chat.whatsapp.com/Lh8Vzi0sjrzH7A3ih7ZBRe











