- NEWS 7 NETWORK श्रीडूंगरगढ़।भारती निकेतन प्ले स्कूल कालूबास विद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष में क्विज प्रतियोगिता रखी गई।जिसमे दो वर्गो में बच्चो को बांटा गया प्रथम और द्वितीय कक्षा दो वर्गो में बच्चे रहे।हाउस वाइस कंपटीशन रखी गई जिसमे प्रथम वर्ग में ब्लू हाउस और दूसरे ग्रुप में ग्रीन हाउस विजेता रहा।
ब्लू हाउस के कप्तान विनय स्वामी और दूसरे ग्रीन हाउस के कप्तान हर्ष भादू रहे।दोनो ही टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।40प्रश्नों की इस प्रतियोगिता में सभी बच्चो ने खूब मस्ती से भाग लिया गया इस दौरान मोजूद टीचर्स और दूसरे बच्चो ने अपने प्रतियोगियों को प्रोत्साहित किया।
प्रिंसिपल विनीता सारस्वत ने बच्चों को हर फील्ड में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सौम्या,परिधि,लोकेश लालसिंह खुशविका,हिमांशु ,यश, मान्या अक्षिता आदि बच्चे विजेता रहे प्रतियोगियों को प्राइज देने की घोषणा की गई।

https://chat.whatsapp.com/Lh8Vzi0sjrzH7A3ih7ZBRe









